विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप कार्यवाही:
आवेदक : श्री दिनेश पाटीदार तत्कालीन पटवारी हल्का नंबर 48 /60 तहसील, महेश्वर। जिला खरगोन
आरोपी: बलिराम सोलंकी, नायब नाजिर, तहसील कार्यालय, महेश्वर जिला खरगोन
विवरण: दिनांक 8-6-19 को आये आंधी तूफान के कारण राहत राशि वितरण के सर्वे में लापरवाही बरतने के कारण, पटवारी दिनेश पाटीदार (आवेदक) को 8-6-19 को एसडीएम द्वारा निलंबित किया गया था और दिनांक 27-8-19 के आदेश अनुसार विभागीय जांच संस्थित कर, तहसीलदार महेश्वर को एक माह में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त पटवारी से, जल्दी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब नाजिर बलिराम सोलंकी(आरोपी) द्वारा तहसीलदार के नाम से ₹10000 रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसमें ₹5000 पूर्व में प्राप्त कर लिए गए थे आज दिनांक 14 -2-2020 को ₹5000 की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को उसके कार्यालय कक्ष में ट्रेप किया गया। कार्यवाही कार्रवाई जारी है..